Affiliate marketing
दौस्तो, यदि आप आनलाइन कमाई करने की सोच रहे हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा साधन है, घर बैठे पैसे कमाने का लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी बात ये है कि आपको लोगों को किसी चीज को खरीदने के लिए मनाना आता हो। तभी आप इससे अच्छी कमाई करने सकते हैं।
अब मैं पहले आपको बताता हूं कि एफिलिएट मार्केटिंग है क्या ?
दोस्तों,
एफिलिएट मार्केटिंग का अर्थ है - किसी कम्पनी के प्रोडक्ट्स को खुद के द्वारा किसी दूसरे को बेचना या बेचवाना जिसके बदले कम्पनी आपको कमीशन के रूप में पैसे चुकाती है।
ऐसे कई कम्पनी है जो अपने ग्राहकों को ये मार्केटिंग प्रदान करती है। जैसे:- Amazon ,flipkart आदि
दोस्तो,
इस प्रोग्राम मे आपको ऐसे मार्केटिंग प्रदान करने वाली कम्पनी के वेवसाइट पर जाकर इस प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है।जिसके लिए एक ईमेल एकाउंट होना बहुत जरूरी है।
इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपसे अपने ब्लॉग या जिसके जरिए आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं उसके बारे में पूछा जाएगा। उस डिटेल कोभरने
के बाद आपसे बैंक एकाउंट डिटेल पूछा जायेगा जिसमें कमिशन के पैसे आप रखना चाहते है या फिर आप इसे बाद में भर सकते है तब आपका affiliate account बन जाएगा। फिर आप आप कौन से सामान अपने द्वारा बेचना चाहते है ये पूछा जायेगा । जब आप ये सब बता देंगे। तब आपको उस सामान के एफिलिएट कोड मिलेगा फिर आप उस कोड को अपने उस साइट पर पेस्ट कर दीजीए जिसके जरिए आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है।जब कोई भी आपके उस कोड पर क्लिक करके वह सामान खरीदेगा तब कम्पनी आपको उसके कमिशन आपको पैसे के रूप में चुकाता है।
तो सोचना बंद कीजिए और करना शुरू कीजिए।
0 टिप्पणियाँ