दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने डोमेन नेम के विषय में जानकारी पाई थी और अब हम उसके प्रकारों के बारे में जानेंगे ।

Domain name का अपना एक अलग क्रम होता है जो एक दूसरे को बाकि डोमेन नेम से अलग करता है तो चलिए बताते है आपको Types Of DNS In Hindi:

Top Level Domain (TLD)

टॉप लेवल डोमेन वे डोमेन होते है जिनका एक्सटेंशन- .com, .net, .org, .gov, .edu होता है। हम इनको टॉप लेवल डोमेन इसलिये बोलते है क्योंकि ये सभी विश्व स्तर पर सूचना के लिए उपयोग होते है।

Country Code Top Level Domain (CCTLD)

कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन वे डोमेन होते है जिनका एक्सटेंशन- .in, .us, .ch, .br, .ru आदि तरह के होते है। जैसे कि किसी वेबसाइट का डोमेन एक्सटेंशन “.in” है, मतलब वह वेबसाइट “India” को Target करके सूचना शेयर करती है।
Domain Name कई प्रकार के होते हम कुछ उदाहरण के डोमेन नेम ले रहे है, जो सबसे ज्यादा चलन में है जैसे –
  • .Com – For Commercial
  • .Org – For Organization
  • .Net – For Network
  • .Gov – For Government
  • .Info – For Information
अगर आप अपना खुद का वेबसाइट या blog बनाना चाहते है, और डोमेन नेम ख़रीदना चाहते है तो आपको Domain name Service Provider के द्वारा Domain Register करना होगा, यहाँ पर दो डोमेन नेम वेबसाइट के नाम दिए है जो डोमेन नेम प्रदान करते है:
  • Bigrock
  • Godaddy
डोमेन खरीदने के लिए 1 साल के कम से कम 100 रुपये का खर्चा आ सकता है और इसकी अधिकतम कीमत आपके द्वारा चुने हुए डोमेन नेम पर निर्भर करती है। डोमेन नेम की कीमत डोमेन एक्सटेंशन के हिसाब से अलग-अलग होती है और डिमांड (मांग) के आधार पर इसकी कीमत भी बदलती रहती है।
1 साल के बाद आपको फिर से डोमेन को Renew (नवीनीकृत) करवाना होता है, नहीं तो वह Expire (समाप्त) हो जाता है। अगर आप तय समय में Domain Renew नहीं करवाते है तो कोई और व्यक्ति आपका Domain Name ले सकता है।

डोमेन नेम रजिस्टर कैसे करें

डोमेन नेम अलग-अलग प्रकार के होते है जिनको खरीदने से पहले उनकी उपलब्धता और डोमेन नाम कैसे रजिस्टर करते है के बारे में एक बार जरूर जान ले। यदि आपके पास एक डोमेन नाम है जिसे उपयोग करने के लिए आप उसकी उपलब्धता जाँचना चाहते है, तो आपको पहले इंटरनेट कॉरपोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) में पंजीकरण करना होगा। ICANN विभिन्न प्रकार के डोमेन नामों को असाइन और वर्गीकृत करता है और यह सुनिश्चित करता है कि प्रक्रिया सुचारु रूप से चले। डोमेन रजिस्टर करने के लिए Domain.com एक रजिस्ट्रार सेवा है जो आपको एक वेबसाइट लॉन्च करने या एक डोमेन नेम रजिस्टर करने में मदद कर सकती है।
यदि आपने सही नाम चुन लिया और यह सुनिश्चित कर लिया है कि यह खरीदने के लिए उपलब्ध है, तो इसके लिए आपको निचे बताई जानकारी जमा करनी होगी:
  • First And Last Name
  • Payment Info
  • Billing Info
  • Physical Address
  • Phone Number
  • Email Address
यदि ये आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करें। धन्यवाद

-- आनलाइन कमाई कैसे करें