अक्सर लोगों के मन में यह सवाल बना रहता है कि क्या सच में घर बैठे online पैसे भी कमाए जा सकते हैं।जी हां, यदि आपके मन में भी यही सवाल चल रहा है तो आप बिल्कुल सही है।घर बैठे भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

आज मै आप लोगो को इन्हीं तरीकों के बारे में बताने  वाला हूं जो निम्न लिखित है।
1.blogger बनकर :-
यदि आपके पास लिखने की अच्छी कला है तो ब्लॉग से भी पैसे कमाए जा सकते है। अब आप सोच रहे होंगे कैसे तो सुनिए
आप अपने ब्लॉग बनाकर उसमें ad डालकर या किसी कंपनी के product को अपने ब्लॉग के जरिए बेचकर बी पैसे कमाए जा सकते हैं।
ऐसे कुछ website निचे लिखे हुए हैं जिसके जरिए आप फ्री में ब्लाग बना सकते है और शोसल मिडिया जैसेwhatsapp, Facebook, Twitter आदि के जरिए ब्लॉग को प्रमोट करके अपने ब्लॉग का views बढ़ाकर अपनी कमाई कर सकते है।
~SEO (search engine optimisation) क्या है
~Adsense क्या है

2.YouTuber बनकर :- youtuber बनने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब के बारे में जानना होगा।
Youtube एक वीडियो sharing गूगल कंपनी है जो आज सबसे ज्यादा popular है।
इस से आपको पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उसमें अपनी क्षमता अनुसार विडियो डालना होगा और उसे प्रमोट कर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास कैमरे के सामने बोलने और समझाने की स्किल अच्छी होनी चाहिए।

3. किसी कम्पनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है।
 4.गूगल एडसेंस से :- जैसा कि मैं पहले ही आपको पहले ही बता चुका हूं कि एडसेंस के जरिए भी हम आनलाइन कमाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास मजबूत कानटेंन्ट रहना आवश्यक है।

 5. Affiliate marketing के जरिए :- एफिलिएट प्रोग्राम का अर्थ है किसी दूसरे के सामान को अपने जरिए बेचकर उसके कमीशन के जरिए पैसे ,flipkart या amazon जैसे website के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके आसानी से पैसे कमाए जा सकते है।

~Affiliate marketing क्या है और कैसे करते हैं ?

6. Online tuttion देकर :-
आपको internet पर ऐसे कई सारे वेबसाइट  मिल जाएंगे जिससे आप आनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर और अपने कानटेंन्ट को बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं।

7. मोबाइल एप्लिकेशन से :- ऐसे कई सारे एप है जिनके शर्तो को पूरा कर अपना पाकेट खर्च निकाला जा सकता है।

                    मुझे विश्वास है कि आपको मेरी येआर्टिकल पढ़ कर  आपको मदद  मिली होंगी।