Application के माध्यम से यूज़र कोई भी जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त कर लेता है इसलिए Android Application का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है | इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की App Developer Kaise Bane एक अच्छा ऐप डेवलपर बनने के लिए आपको किन किन चीजों को सीखना अनिवार्य है किन चीजों के बिना आप ऐप डेवलपर नहीं बन सकते है कौन सी डिग्री लेकर आप क्षेत्र में कदम बढ़ा सकते है ! इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की आप एंड्राइड ऐप डेवलपर कैसे बने How to become app developer
एंड्राइड क्या है What is Android
Android एक Operating System है जिस प्रकार से कंप्यूटर , लैपटॉप में Windows ऑपरेटिंग सिस्टम होता है वैसे ही स्मर्टफ़ोन में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है यह Linux आधारित सिस्टम है यह केवल मोबाइल के लिए ही उपयोगी है आज के समय में एंड्राइड स्मर्टफ़ोन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है इसलिए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में समय समय पर बदलाव हो रहे है ! शुरुआत में Android केवल मोबाइल के लिए था ! अब यह धीरे धीरे Smart Watch ,Auto ,TV क्षेत्र में भी अपनी पकड़ बना रहा है |
दुनिया में लगभग 70 % ऐप्लिकेशन एंड्राइड की उपयोग की जाती है ऐसे में एंड्राइड ऐप्लिकेशन बनाने वाली कम्पनियो में App Developer की मांग बढ़ती जा रही है इसलिए अगर इस क्षेत्र में थोड़ी भी दिलचस्पी रखते है तो यह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है |
Android Application का बाजार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है एक सर्वे के मुताबिक हर भारतीय लगभग प्रतिदिन 150 मिनट अपने स्मार्ट फोन पर बिताते है और इसमें अच्छी बात यह है की स्मार्ट फोन को हर प्रकार के लोग इस्तेमाल कर रहे है , चाहे गरीब हो या अमीर कोई मनोरंजन के ऐप डाउनलोड करता है तो कोई अपने बिज़नेस सम्बन्धी ऐप डाउनलोड करता है |
आजकल तो ऐप मे किंग कम्पनियाँ विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा सम्बन्धी ऐप का निर्माण भी करा रही है जो काफी पसंद भी किये जा रहे है इसलिए आईटी कम्पनियो में ऐप डेवलपर की मांग बढ़ रही है |
ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म Google द्वारा लांच किया गया Play Store है जिस पर करोड़ो ऐप्लिकेशन अप-लोड की गई जहां से आप अपनी पसंद से डाउनलोड कर सकते है और अगर आप ऐप डेवलपर है तो ऐप बनाकर अप-लोड भी कर सकते है जिससे आप अच्छी इनकम कर सकते है |
दुनिया में सबसे ज्यादा Famous Application
FACEBOOK
WHATSAPP
INSTAGRAM
LINKEDIN
TWITTER
AMAZON
PUB-G
TIK-TOK
OLA
ZOMATO
ऐप डेवलपर बनना कोई आसान काम नहीं है लेकिन इतना भी मुश्किल नहीं है अगर इस कार्य को एक खेल मानकर करोगे तभी आप एक अच्छे ऐप डेवलपर बन सकते हो | क्योंकि जल्दी बोर हो जाने वालो के लिए इस क्षेत्र में कदम रखना एक बड़ी भूल होगी | क्योंकि किसी भी ऐप को बनने में मस्तिष्क के अंदर नई नई तकनीक के बारे में आइडिया सोचने पड़ते है | अगर आपको नई नई क्रिएटिविटी की खोज करना पसंद है, तो यह आपके भविष्य के लिए बेहतर साबित हो सकती है
एक सफल ऐप डेवलपर बनने के लिए आपका 12th में भौतिक विज्ञान गणित कंप्यूटर के साथ पास होना अनिवार्य है ! इसके साथ ही पहले आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना अनिवार्य है | क्योंकि एंड्राइड की सभी एप्लीकेशन कम्प्यूटर में ही बनाई जाती है |
इसलिए शुरुआत में कम्प्यूटर के बारे अच्छे से जान से ताकि बाद में कोई परेशानी न हो एंड्राइड ऐप बनने के लिए पहले आपको बहुत सी कोडिंग लैंग्वैज सीखनी पड़ती है |
इसके लिए आप B.Tech in Computer Science , BCA ( Bachelor of Computer Application ) डिग्री कोर्स कर सकते है जिसमे आपको Programming Language सिखाई जाती है |
आजकल मार्किट में ऐसे बहुत से डिप्लोमा कोर्स चल रहे है जिनके माध्यम से आप Coding Language आसानी से सीख सकते हैं याद रहे आपको Coding भाषा के हर पहलू को सीखना होगा आप कोडिंग में Expert बनोगे तभी एक अच्छे डेवलपर बन सकते है इसलिए कोडिंग सीखने में आपको पूरा समय देना होगा , क्योंकि थोड़ी बहुत कोडिंग से आप इस फील्ड में कुछ नहीं कर पाओगे |
Programing Language Learn for App Develop
JAVA, HTML, CSS, PYTHON, XMLC & C++, SQL, KOTLIN, DATA STRUCTURE, PHP
अनलाइन शॉपिंग करने के शोकीन है तो इस लेख को जरूर पढे , नहीं तो आपके साथ हो सकती है फ्रॉड की बड़ी घटना आपको पता भी नहीं चलेगा |
आय Income
ऐप डेवलपर बनने के बाद आपकी कोई आय सीमा नहीं है इसमें आप अपने अनुसार लाखों रुपए महीने तक कमा सकते हो जितना आपको अनुभव होगा उतना ही आपके लिए बेहतर होगा ! अगर आप कोर्स को अच्छे से करने के बाद आप किसी ऐप मेकिंग कम्पनी में 20 से 25 हजार रुपए शुरुआत में काम सकते है |
जो आपके लिए एक अच्छी शुरुआत होगी | अच्छे अनुभव होने पर आपको कोई भी App Making कम्पनी लाखों रुपए सालाना तक का का पैकेज दे सकती है! अगर आपके पास App Making में अच्छी जानकारी हो जाती है ! तो आपके पास विदेश की कंपनियों से भी अच्छे ऑफर आ सकते है |
आप स्वयं की ऐप्लिकेशन बनाकर उनको Google पर रन कराकर एक अच्छा बिज़नेस कर सकते है जिससे आप करोड़ो रूपये तक कमा सकते है इस काम को आजकल बहुत लोग कर रहे है ! आपकी ऐप किस विषय से सम्बन्धित है लोग उसे कितना पसंद कर रहे है यह आपकी आय को तय करता है |
Application Platform
Android App
IOS APPLICATION
WINDOWS App
BLACKBERRY App
SYMBIAN App
APPLICATION कितने प्रकार की होती है
Gaming App
Education App
Online Shopping App
Food Delivery
Hotel Booking App
Online Cab Booking App
Sports App
Free App बनाने वाली website :-
App Builder
kodular
appsgeyser
swiftc
Andromo
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों में शेयर कीजिए ।
0 टिप्पणियाँ