Army me Commando Kaise Bane ?



Commando पुलिस एवं रक्षा बलों की स्पेशल फोर्सेस होते हैं जिसके लिए डायरेक्ट इंट्री आमतौर पर नहीं होती है. कमांडो इंडियन आर्मी की प्रतिष्ठित फोर्स मानी जाती है. यदि आप आर्मी में कमांडो बनना चाहते हैं तो पहले आपको आर्मी में सोल्जर या ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पानी होगी. इंडियन आर्मी समय-समय पर कमांडो की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करती रहती है. कोई भी वर्किंग सोल्जर या ऑफिसर कमांडो बनने के लिए स्पेशल फोर्सेस रेजीमेंट्स में छह महीने की ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कर सकता है.

12वीं के बाद कमांडो बनने के पहले रक्षा सेनाओं में विभिन्न इंट्री के ऑप्शंस:
टेक्निकल इंट्री स्कीम
मिलिट्री
आर्मी
नेवी
एयर फोर्स
आर्मी में सोल्जर भर्ती के लिए इलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

भारतीय सेना या इंडियन आर्मी में सोल्जर के रूप में भर्ती होने के लिए आपको 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इस योग्यता में किसी भी जाति या श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाती है. सोल्जर के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष है. आई साइट नॉर्मल (6/6) और बिना किसी भी प्रकार की त्रुटि के होनी चाहिए. सोल्जर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए और हाइट न्यूनतम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
रक्षा सेनाओं में 12वीं के बाद ऑफिसर्स इंट्री


  • सोल्जर के अतिरिक्त आप रक्षा सेनाओं में आफिसर के रूप में नियुक्ति पाने के बाद भी आप कमांडो के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रक्षा सेनाओं में 12वीं के बाद ऑफिसर्स की इंट्री के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (नेशनल डिफेंस एकेडमी-NDA) परीक्षा का आयोजन देश के सर्वोच्च कर्माचरी चयन संस्थान, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है. NDA परीक्षा में बैठने के लिए आपको 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. हालांकि, 12वीं की परीक्षा में बैठ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. NDA परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु 16.5-19 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. NDA परीक्षा में 12वीं स्तर के प्रश्न मैथ, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री विषयों से पूछे जाते हैं. इसके अतिरिक्त कुछ प्रश्न सामान्य अध्ययन, रीजनिंग एवं मेंटल एबिलिटी से भी संबंधित होते हैं. NDA परीक्षा के माध्यम से आप आर्मी, नेवी या एयर फोर्स, जिसमें आपकी रूचि हो, उसका चयन कर सकते हैं. संबंधित एकेडमी में इंट्री, ट्रेनिंग और नियुक्ति के बाद आप कमांडो ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • कमांडो ट्रेनिंग कोर्सेस एवं इंस्टीट्यूट्स
सोल्जर या ऑफिसर के रूप में सफल नियुक्ति पाने के बाद आप निम्नलिखित कमांडो ट्रेनिंग कोर्सेस के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं:

कमांडो ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट:

क्वार्टर बैटल ट्रेनिंग
अनआर्म्ड एवं कमांडो कंबाट एकेडमी
कमांडो ट्रेनिंग एकेडमी हैदराबाद
एयर फोर्स एकेडमी डुंडीगल
गार्ड कमांडो फोर्स नई दिल्ली
दी काउंटर इंसर्जेंसी एवं जंगल वेलफेयर स्कूल मिजोरम
ध्यान देने वाली बात है कि मैरिड मेल कैंडिडेटस और फीमेल कैंडिडेटस कमाडों ट्रेनिंग के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं, अर्थात, कमांडो ट्रेनिंग के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जो कि रक्षा सेनाओं में कार्यरत हैं, ही आवेदन कर सकते हैं.

आज की पोस्ट में हमने आपको Army me Commando Kaise Bane के बारे में बताया। और आपको इस पोस्ट के द्वारा Commando Kya Hota Hai की जानकारी भी मिली। उम्मीद है दोस्तों आपको इसकी जानकारी हमने अच्छे से दी।

Army me Commando Kaise Bane In Hindi की जानकारी आपको कैसी लगी हमें ज़रुर बताये। Commando Kaise Bane में आपको इसका Exam Pattern भी पता चला। हम आशा करते है की आपने Commando बनने के पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लिया होगा।

Commando In Hindi में आपको बहुत कुछ जानने को मिला।  इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट Commando Kaise Bane In Hindi ज़रुर Share करे। जिससे और भी लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो।

हमारी पोस्ट Commando Kaise Bane में आपको कोई परेशानी है या आप इस पोस्ट के बारे में और कोई जानकारी चाहते है, तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हम आपकी Help ज़रुर करेंगे।

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Knowledge Extra की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा दोस्तों आपका दिन शुभ हो।