जिल्ला Collector बनने के लिए क्या करे, इसके लिए कौनसी परीक्षा देनी पड़ती है
जिल्ला कलेक्टर बनने के लिए ढेर सारी पढाई करनी पड़ती है, ऐसा आपने कही बार सुना या पढ़ा भी होगा और ये बात 100 प्रतिशत सच भी है. हर साल लाखो स्टूडेंट्स कलेक्टर बनने के लिए कलेक्टर परीक्षा की तैयारी किये बिना कलेक्टर की परीक्षा पास होना मुमकिन नही है, क्योंकि यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.
मानते है कि Collector बनना आसान नहीं है, लेकिन यदि आप कलेक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत करते है और कलेक्टर परीक्षा की परफेक्ट तैयारी करते है तो यकीनन आप कलेक्टर बन सकते है.
बहुत से छात्र कलेक्टर बनना चाहते है, उसके लिए वे जी तोड़ मेहनत, ढेर सारी पढाई भी करते है, लेकिन उनमे से कुछ ही छात्र कलेक्टर बन पाते है. इस वजह से बाकी छात्र निराश होकर दूसरी फिल्ड में चले जाते है और कुछ छात्रों का प्रयास जारी ही रहता है. जो लोग प्रयास करते रहते है उन्हें यह उम्मीद होती है कि कभी न कभी उन्हें सफलता जरुर मिलेगी.
वो लोग अपनी असफलता कारण ढूंढते रहते है और यह जरुरी भी है. असफल होने वाले छात्रों को अपनी असफल होने की वजह पता करनी चाहिए, ताकि आगे उस कमी को पूरा किया जा सके. परीक्षा में असफल होने का मुख्य कारण परीक्षा की तैयारी सही तरह से नहीं करना, परीक्षा की परफेक्ट तैयारी नहीं करना है. इसलिए अधिकांश छात्र कलेक्टर परीक्षा की तैयारी कोचिंग का सहारा लेते है.
आज हम यहाँ पर कलेक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है, कौनसी शिक्षा लेनी पड़ती है, इसकी तैयारी कैसे करनी चाहिए, इसकी जरुरी जानकारी से परिचित होने जा रहे है, कृपया इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.
यह भी पढ़े :
कलेक्टर बनने के लिए कौन सी शिक्षा व कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है
1. सबसे पहले अपना Graduation पूरा करे,
2. उसके बाद UPSC के मार्फ़त आल इंडिया सिविल सर्विस (CSE) यह परीक्षा दे,
2. उसके बाद UPSC के मार्फ़त आल इंडिया सिविल सर्विस (CSE) यह परीक्षा दे,
यदि आप कलेक्टर बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना ग्रजुशन पूरा करना होगा, उसके बाद आपको आल इंडिया सर्विस (All India Civil Service Exam) जिसे शार्ट में CSE कहते है, यह परीक्षा देनी होगी, यह परीक्षा साल में सिर्फ एक ही बार होती है, इसका संचालन यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) करता है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि, आल इंडिया सर्विस एग्जाम का नोटीफिकेशन हर साल दिसम्बर-जनवरी महीने में आता है. इसके लिए फरवरी से मार्च तक आवेदन करना होता है.
.
Age limit कितनी है?
आल इंडिया सिविल सर्विस परीक्षा के लिए अथवा कलेक्टर की परीक्षा के लिए विभिन्न वर्गों के लिए अलग अलग उम्र की सीमा रखी गई है, जिसकी सूची निचे दी गई है.
1. General : 21 To 32
2. OBC : 21 To 35
3. Sc/St : 21 To 37
4. Physically disabled : 21 To 42
5. Sc/St physically disabled : No Age Limit
.
UPSC के तहत होनेवाली परीक्षा अर्थात सिविल सर्विस एग्जाम के 3 स्टेज होते है, जो इस प्रकार है –
1. Preliminary Exam – यह परीक्षा May – June में होती है,
2. Main Exam – यह परीक्षा September – October में होती है,
3. Interview – परीक्षा में टॉप करने के बाद,
“प्रिलिमिनरी एग्जाम” में पास होने वाले उम्मीदवारों को “मेन एग्जाम” में बैठने का अवसर दिया जाता है. और जो “मेन एग्जाम” में टॉप करते है उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जो उम्मीदवार “मेन एग्जाम” और “इंटरव्यू” में अच्छे अंक हासिल करते है उन उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
जैसे की हमने ऊपर बताया है, कलेक्टर की Examination pass होने के लिए ढेर सारी पढाई करनी पढ़ती है लेकिन पढाई कैसे करे और कौनसी पढाई करें इसके बारे में हम यहाँ पर जानेंगे.
1. जनरल नॉलेज (Gk) स्ट्रांग करे, कर्रेंट अफेयर्स पे अधिक ध्यान दे, न्यूज़पेपर पढ़ते रहे, रोचक न्यूज को पॉइंट बनाये, किसी दूसरे के हाथ से बार बार अलग अलग प्रश्नपत्रिका बनाये फिर उसके प्रश्नो को सॉल्व करे, सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करें, प्रश्नावली प्रतियोगिता में भाग लेते रहे, किताबे पढ़ते समय पॉइंट को मार्क करें, इस परीक्षा की आजतक की सभी प्रश्नपत्रिकाऐ जमा करे फिर उनके प्रश्नो का उत्तर निकाले, यदि किसी सवाल का जवाब ना मिले तो इंटरनेट की मदद ले, खुद को इस काबिल बनाये की यदि किसी ने आपसे कोई भी सवाल किया तो उसका जवाब उसे फ़ौरन मिल जाना चाहिए.
2. सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाये, किसी के सामने या स्टेज पर बोलने की डेरिंग बढ़ाये, बेहिचक बोलिये, पॉइंट को पकड़कर बोलिये, बोरिंग कीवर्ड ना प्रयोग करे.
0 टिप्पणियाँ