Bdo Kya Hai (What Is Bdo Officer)

अगर आप बीडीओ अधिकारी बनना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको Bdo के बारे में Detail में पता होना चाहिए।
Bdo Full Form “Block Development Officer” होता है और हिंदी में Bdo Ka Full Form “प्रखंड विकास अधिकारी” होता है।
bdo kya hai 2
Development Blocks और Community Development Centers के द्वारा जन विकास से सम्बन्धित जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाता है और इन योजनाओं को लागू करने वाले अधिकारी को ही खंड विकास अधिकारी (Bdo) कहा जाता है।
“खंड विकास अधिकारी” Block का आधिकारिक प्रभारी होता है। Bdo Officer योजनाओं और Blocks के विकास से संबंधित सभी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की जाँच करते है। जिले के प्रत्येक Blocks में योजनाओं के विकास और कार्यान्वयन का तालमेल एक Chief Development Officer (Cdo) द्वारा प्रदान किया जाता है। Bdo Office विकास प्रशासन के साथ-साथ नियामक प्रशासन के लिए सरकार का मुख्य संचालन विंग है।
तो Bdo Ka Matlab अब आप अच्छे से जान गए होंगे।
दोस्तों किसी भी Government Exam देने के लिए आपको पहले उसके योग्य होना चाहिए यानि की उसके लिए जो योग्यताएं निर्धारित की गई है वह आपके पास होना चाहिए।
तो देखते है Bdo Officer बनने के लिए क्या योग्यताएं निर्धारित की गई है।

Bdo Ke Liye Qualification (Eligibility Of Bdo Officer)

जो भी उम्मीदवार Bdo Officer बनना चाहते है उन्हें लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए Apply करना होगा, लेकिन इस परीक्षा में शामिल होने के लिए Candidate के पास Bdo Ke Liye Yogyata होनी चाहिए।
Bdo Qualification : Bdo या खंड विकास अधिकारी बनने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त University से Graduation पास होना चाहिए। अगर Candidate Graduation पास है तो वह बीडीओ ऑफिसर के लिए Apply कर सकता है।
bdo qualification
Age Limit : Block Development Officer बनने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की Age Minimum 21 साल और Maximum 40 साल के बीच होना चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाती है जिसमें Obc उम्मीदवार के लिए 3 साल और Sc/St उम्मीदवार के लिए 5 साल की छूट निर्धारित की गई है।
bdo age
तो अगर आपके पास भी यह Qualification है और Age Limit है तो आप भी Bdo के लिए Apply कर सकते है।
दोस्तों अगर आप Bdo बन जाते है तो आपको बहुत ही Responsibility वाले काम करने होते है।

Bdo Ke Karya (Work Of Bdo In Hindi)

क्या आपको पता है की Bdo को क्या कार्य करने होते है ?…
नहीं पता? तो जानिए आगे…
bdo works
  • Block Development Officer को जहाँ Appointment किया गया होता है उन्हें उस क्षेत्र के विकास की योजनाओं के विकास कार्यों की देखरेख करना होती है।
  • Bdo अपने क्षेत्र के सम्बन्धित गाँवों के CEO, जिला परिषद, District Collector, गावों के प्रधान, जिला प्रमुख, MLA, मंत्री, State Government के विभिन्न विभागों के State Level के अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार कार्य करते है।
  • बीडीओ अधिकारी Block Level पर ग्रामीण विकास की योजनाओं जैसे- निर्धन आवास, कृषि योजनाओं, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि से जुड़े सभी कार्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
  • राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न अधिकारियों के साथ Block Level पर किये जा रहे कार्यों व नीतियों के Execution में सहायता करनी होती है।
  • अगर किसी क्षेत्र में किसी तरह की कोई समस्या है तो उस क्षेत्र में नियुक्त Bdo Ke Pass Application लिख सकते है। Bdo Ke Pass Letter लिखने से आपकी समस्या पर Action लिया जाता है।
तो Bdo Officer को यह कार्य करने होते है। देखा जाए तो यह बहुत ही ज़िम्मेदारी वाले काम है तो अगर आप भी Bdo बन जाते है तो इन कामों को पूरी ज़िम्मेदारी से करे।
दोस्तों Bdo Adhikari Kaise Bane की जानकारी ना होने के कारण क्या आप भी अभी तक अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाए है जिससे की निराशा आपके हाथ लगी है तो अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं है।
क्योंकि आगे आपको Bdo कैसे बने की Full Guide मिलेगी।

Bdo Kaise Bane (Bdo Selection Process)

किसी भी तरह की Government Exam देने के लिए आपको पहले इसकी Selection Process पता होना चाहिए।
तो जानते है Bdo Kaise Bante Hai
bdo selection process
Bdo के लिए Selection Written Exam और Interview के Basis पर किया जाता है। सबसे पहले आपको Written Exam देनी होगी। Written Exam में पास हुए Candidate को Interview के लिए बुलाया जाता है। Bdo Officer के Selection के लिए 3 अलग-अलग Process रखी गई है।
  • Preliminary Examination
बीडीओ के लिए Apply करने वाले Candidates को Public Service Commission द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ता है।
  • Main Exam
जो Candidate Preliminary Examination Pass कर लेते है वह Next Step यानि की Main Exam देने के लिए चुने जाते है।
  • Interview
इन दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद Candidate को Interview लिए बुलाया जाता है। इसमें Candidate से बहुत से तरह के सवाल पूछे जाते है। इसके बाद लोक सेवा आयोग द्वारा एक Merit List तैयार की जाती है। इस Merit List के अनुसार चुने गए Candidate को Bdo Officer के लिए नियुक्त किया जाता है।
इस Process को पूरा करने के बाद Merit List में Name आने पर आप Bdo के पद पर नियुक्त हो जाते है।
यह तो आपने जाना की Bdo Officer Kaise Bane चलिए अब जानते है की Bdo बनने के लिए आपको कौन-कौन से Subjects की पढ़ाई करनी होगी।

Bdo Ka Syllabus

आगे हम आपको Bdo Exam Ka Syllabus बता रहे है। जिससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
General Studies : General Studies से आपसे General Knowledge के प्रश्न पूछे जाएँगे और Political Science,Economics और Current Affairs से प्रश्न आएँगे।
bdo general studies
General English : इस Subject में Grammar, Vocabulary, Comprehension पर आधारित प्रश्न आएँगे।
english sub bdo
General Ability (Reasoning) : इसमें आपसे Distance Direction, Blood Relation, Series पर आधारित प्रश्न पूछे जाएँगे।
    general ability for bds
Maths : Simple And Compound Interest, Number System, Tyme Speed Distance, Profit And Loss पर आधारित प्रश्न आएँगे।
  Maths bdo
General Hindi : हिंदी में Grammar, Vocabulary, Comprehension से प्रश्न आएँगे।
hindi bdo subject
तो यह Subjects है जो आपको Bdo Exam के लिए पढ़ने होंगे।
अगर आप Bdo Exam दे रहे है तो आपको खूब जमकर इसके लिए तैयारी करनी होगी।

यहां इन्हें भी पढ़ें :-
DRDO क्या होता है और इसमें नौकरी कैसे मिल सकती हैं ? --- इसकी पूरी जानकारी

Bdo Ki Padhai Kaise Kare (Bdo Exam Tips In Hindi)

Bdo के लिए आप अपनी तैयारी को आसान बनाने के लिए इन Tips को Follow कर सकते है। जिससे आप शानदार तैयारी के साथ यह परीक्षा अच्छे Marks से Pass कर सकते है।
इससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में बड़ी मदद मिलेगी।
Tips-and-Advice bdo exam
Bdo अर्थात विकास खंड अधिकारी की परीक्षा में Pass होने के लिए Candidates को National और International Events के बारे में, History और National Movement के बारे में, Indian Politics और Administration, सामाजिक विकास, पर्यावरण, General Science आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।
  • Hard Work से ज्यादा Smart Work करे। यह आपके Time को बचाता है इससे कम Time में आप अच्छा Result प्राप्त कर सकते है।
  • इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आप सभी Subjects पर ध्यान दे, लेकिन जिस Subject में आप कमजोर है उस पर ज्यादा ध्यान दे।
  • पर्याप्त नींद ले इससे आपके दिमाग को आराम मिलेगा और जिससे की आप अच्छे से Active रहकर Exam दे पाएँगे।
  • समय निर्धारित करके चले सभी विषय के लिए एक समय निश्चित कर ले।
  • आप चाहे तो Coaching Institute की मदद भी ले सकते है और अगर किसी प्रश्न को समझने में कोई समस्या होती है तो Institute पर Teacher की मदद से अपने प्रश्नों को हल कर सकते है।
  • पुराने Question Papers को Solve करे। इससे आपको Exam Pattern के बारे में पता चल जायेगा कि परीक्षा में किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है।
  • आप Group Studies भी कर सकते है। इससे अगर आपको किसी सवाल में परेशानी आती है तो अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते है।
तो इस तरह परीक्षा की तैयारी करके आप अच्छे Marks से परीक्षा में Pass हो सकते है। यह Tips आपको अच्छे Marks लाने में बहुत मदद करेगी।
अब अगर आप BDO बनना चाहते है तो आपके मन में यह ख्याल तो आया ही होगा की बीडीओ की सैलरी क्या है। 
तो जानते है…

Bdo Ki Salary

चाहे कोई सी भी JOB हो हम उसकी Salary जरुर पता रखते है इसी तरह BDO की Salary भी आपको पता हिना चाहिए।
जो आपको आगे बताई गई है।
salary of bdo
Bdo Officer Salary राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) द्वारा तय किया जाता है। Bdo Salary Per Month 9,300/- से लेकर 34,800/- रुपये तक होती है। हर राज्य के लिए बीडीओ अधिकारी पद की Salary अलग-अलग रखी गई है। इसके साथ ही बीडीओ अधिकारी को अन्य सरकारी सुविधाएँ भी दी जाती है। जिसका सरकार कोई पैसा नहीं लेती है।

Conclusion:


तो अगर आप भी BDO officer बनना चाहते है तो ऊपर बताई गयी जानकारी से आपकी काफी मदद होगी जिसमें हमने BDO, BDO officer, bro exam syllabus क्या होता है आदि सभी जानकारियों के बारे बता दिया है। अब आपको BDO officer बनने के लिए बस इसमें आवेदन करके इसकी परीक्षा को पास करना है और लीजिये बन गए आप BDO officer। पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे Like और शेयर जरूर करे ताकि जिनका भी सपना BDO officer बनने का है उन्हें भी BDO officer exam Ki Puri Jankari प्राप्त हो सके, आपका दिन शुभ हो!