दोस्तों,
आज हम आपको बताने जा रहे है कि GOOGLE SEARCH CONSOLE KYA HAI इसका उपयोग इंटरनेट पर क्यों किया जाता है और कैसे वेबसाइट या ब्लॉग को GOOGLE SEARCH CONSOLE में जोड़ा जाता है और कैसे उसे “verify” किया जाता है तो आज हम केवल GOOGLE SEARCH CONSOLE से सम्बंधित बातों पर चर्चा करेगें और इससे सम्बंधित बहुत सी बाते जानेगें।
आज हम आपको बताने जा रहे है कि GOOGLE SEARCH CONSOLE KYA HAI इसका उपयोग इंटरनेट पर क्यों किया जाता है और कैसे वेबसाइट या ब्लॉग को GOOGLE SEARCH CONSOLE में जोड़ा जाता है और कैसे उसे “verify” किया जाता है तो आज हम केवल GOOGLE SEARCH CONSOLE से सम्बंधित बातों पर चर्चा करेगें और इससे सम्बंधित बहुत सी बाते जानेगें।
दोस्तों GOOGLE SEARCH CONSOLE एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसका उपयोग एक ब्लॉगर या वेबसाइट मेन्टेन करने वाले व्यक्ति अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की सर्च रैंकिंग और इससे सम्बंधित समस्याओं की स्थति को देखने के लिए किया करता है।
जब कोई व्यक्ति अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाता है तो उसे GOOGLE के SEARCH ENGINE में लाने के लिए उसे GOOGLE SEARCH CONSOLE के अकाउंट में जोड़ना और उसे VERIFY जरूर करना पड़ता है क्योंकि जब तक कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग GOOGLE SEARCH CONSOLE के अकाउंट में नहीं जुड़ता है और ना ही VERIFY होता है तो वो वेबसाइट या ब्लॉग कभी-भी GOOGLE की रैंकिंग में नजर नहीं आता है।
GOOGLE SEARCH CONSOLE के अकाउंट में हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंधित हर एक वो जानकारी ले सकते है जो GOOGLE के SEARCH ENGINE से सम्बंधित है हम कह सकते है कि GOOGLE SEARCH CONSOLE अकाउंट एक किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के सर्च रैंकिंग के बैकग्राउंड का एक हिस्सा है,
जिसमें हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के सर्च इंजन रैंकिंग से सम्बंधित सभी जानकारी अच्छे से पा सकते है और यदि हमें GOOGLE SEARCH CONSOLE अकाउंट में हमारी वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंधित कोई ERROR तो इस समस्या का समाधान भी कर सकते है।
GOOGLE SEARCH CONSOLE के अकाउंट आपकी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंधित हर वो जानकारी मिलेगी जिसका तालुक GOOGLE की SEARCH रैंकिंग से सम्बंधित है.
” GOOGLE SEARCH CONSOLE KYA HAI यह जानकारी आपको मिल गई होगी अब बात करते है कि GOOGLE SEARCH CONSOLE अकाउंट में हमें किस प्रकार के फंक्शन मिलते है.”
GOOGLE SEARCH CONSOLE अकाउंट में मिलने वाले फंक्शन –
- DASHBOARD
- MASSAGE
- STRUCTURE DATA
- RICH CARD
- DATA HIGHLIGHTER
- HTML IMPROVEMENTS
- AMP(ACCELERATED MOBILE PAGES)
- SEARCH ANALYTIC
- LINK TO YOUR SITE
- INTERNAL LINKS
- MANUAL ACTION
- INTERNATIONAL TARGETING
- MOBILE USABILITY
- INDEX STATUS
- BLOCK RESOURCES
- REMOVE URLS
- CRAWL ERRORS
- CRAWL STATS
- FATCH AS GOOGLE
- ROBOTS.TXT TESTER
- SITEMAP
- URL PERAMETERS
- SECURITY ISSUE
- WEB TOOLS
# ध्यान दें – ऊपर दिये गये GOOGLE SEARCH CONSOLE अकाउंट फंक्शन को हम एक-एक करके पूरी डिटेल्स में आगे की पोस्ट में बात करेगें। #
अब बात करते है कि यदि आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए GOOGLE SEARCH CONSOLE अकाउंट बनाना है तो कैसे बनाये –
GOOGLE SEARCH CONSOLE अकाउंट बनाने के लिए इन step का उपयोग किजिये –
step 1 – सबसे पहले आप गूगल में सर्च किजिये GOOGLE SEARCH CONSOLE और फिर अपने कीवर्ड में एंटर का बटन दबाइये।
step 2 – आप जैसे ही एंटर का बटन दबाते है आपको GOOGLE SEARCH CONSOLE का पहला ही लिंक मिल जायेगा आप उस पर क्लिक किजिये।
step 3 – क्लिक करने के बाद आपके सामने GOOGLE SEARCH CONSOLE का एक पेज खुलकर सामने आयेगा जिसमें आपको एक “start” फंक्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक किजिये।
step 4– “start” फंक्शन करने के बाद आपके सामने एक gmail का login पैनल आयेगा आप इस gmail login पैनल वही जीमेल id और password डालिये जिस gmail id का उपयोग GOOGLE SEARCH CONSOLE में आपको करना है।
step 4– “start” फंक्शन करने के बाद आपके सामने एक gmail का login पैनल आयेगा आप इस gmail login पैनल वही जीमेल id और password डालिये जिस gmail id का उपयोग GOOGLE SEARCH CONSOLE में आपको करना है।
step 5 – gmail का login पैनल खलने के बाद आपके सामने एक और GOOGLE SEARCH CONSOLE का पेज आयेगा जिसके अंदर आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का url डालना है और फिर “Add Property” फंक्शन पर क्लिक करना है.जैसे ही आप “Add Property” फंक्शन पर क्लिक करते हो आपकी वेबसाइट GOOGLE SEARCH CONSOLE अकाउंट में जुड़ जाती है।
अब ब्लॉग कर वेबसाइट में GOOGLE SEARCH CONSOLE में जुड़ने के बाद उसे verify कैसे करे।
step 1- GOOGLE SEARCH CONSOLE अकाउंट की सेटिंग में आपको जाना है वहां आपको “verify Details” फंक्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे
step 2- आप जैसे ही “verify Details” फंक्शन पर क्लिक करते है तो आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को “verify” कराने के लिए बहुत सी प्रकार की तकनीक मिलेगी आप किसी भी तकनीक का उपयोग कर सकते हो जो आपके लिए सरल हो.
step 3- आप जैसी ही किसी भी तकनीक का चुनाव करते है तो आपको एक code गूगल के की ओर से इसके अंदर दिया जायेगा आप इस code को अपने वेबसाइट या ब्लॉग में <head> सेक्शन में जाकर लगा दे और फिर “verify” फंक्शन पर क्लिक कर दे क्लिक करते ही आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के सर्च इंजन से जुड़ जायेगा।
आशा करते है कि GOOGLE SEARCH CONSOLE KYA HAI और कैसे कोई वेबसाइट या ब्लॉग गूगल से जुड़ता है और कैसे कोई वेबसाइट या ब्लॉग verify होती है आपको यह सभी बातें अच्छे से समझ आ गई होगी और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी सभी हुई होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
0 टिप्पणियाँ